गया. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र द्वारा हेमंत कुमार मथुरिया की अध्यक्षता में आयोजित अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दूसरे दिन मधुबनी जिले से आये सभी प्रतिभागियों को गया के विभिन्न धार्मिक स्थान एवं प्राचीन धरोहरों का परिभ्रमण कराया गया. सीता कुंड, रबर डैम, देवघाट, विष्णुपद मंदिर, मंगलागौरी मंदिर व बोधगया महाबोधि मंदिर का परिभ्रमण कराया गया. प्राचीन तथ्यों के बारे में जानकारी दी. मौके पर जिला युवा पदाधिकारी ने कहा कि शिविर के तीसरे दिन पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ ही ब्राह्मणी पहाड़ का भी परिभ्रमण कराया जायेगा. मौके पर सभी प्रतिभागी के साथ पवन मिश्रा, अमित यादव, मैक्स अवस्थी, विशाल कुमार, राहुल सिंह, अविनाश पांडेय, स्मृति तिवारी व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है