20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या कर शव को सड़क पर फेंका

मजदूरों ने कहा, ट्रैक्टर से गिरने के कारण हुई मौत

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों का आरोप मजदूरों ने कहा, ट्रैक्टर से गिरने के कारण हुई मौत सड़क पर शव छोड़ ट्रैक्टर चालक हो गया फरार, तो वे लोग भी भय से भागे योगापुर गांव की घटना, शव बरामद कर पुलिस जांच में जुटी प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र के योगापुर गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान योगापुर निवासी कुलेश्वर मांझी के 28 वर्षीय पुत्र श्यामा मांझी के रूप में हुई है. वह ट्रैक्टर पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों के अनुसार, श्यामा मांझी को दो दिन पहले ट्रैक्टर चालक विक्रम मांझी मजदूरी के लिए बुलाकर ले गया था. इसके बाद से घर नहीं लौटा. बताया जाता है कि बुधवार को गांव के समीप स्थित ईंट-भट्ठे से ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर श्यामा मांझी झारखंड के चतरा जिले के जोरी गया था. ट्रैक्टर पर साथ में कुछ अन्य मजदूर मौजूद थे. ट्रैक्टर पर साथ रहे मजदूरों ने पुलिस को बताया कि ईंट अनलोड करने के बाद वे लोग शाम को वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घंघरी के पास श्यामा मांझी ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में शेरघाटी लाया जा रहा था. लेकिन, रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मजदूरों का आरोप है कि चालक ने इलाज कराने के बहाने सभी को सड़क पर उतार दिया और घायल श्यामा मांझी को भी सड़क किनारे छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. वे लोग भी भय के कारण वहां से भाग गये. चालक के साथ चल रहा था विवाद मृतक की पत्नी निर्मला देवी व भौजाई सुग्गा देवी ने आरोप लगाया कि करीब छह माह से ट्रैक्टर चालक के साथ विवाद चल रहा था. उन्हें आशंका है कि इसी विवाद को लेकर श्यामा मांझी की हत्या की गयी है. शव को वार्ड नंबर पांच स्थित सामोद बिगहा जाने वाली सड़क पर फेंक दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दो छोटे बच्चे, एक बेटा व एक बेटी है. इस घटना के बाद से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने की जांच इधर, सूचना पर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मौके पर पहुंचे एएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है. हालांकि, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. नगर परिषद की चेयरमैन गीता देवी के प्रतिनिधि पवन किशोर ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी है और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel