फतेहपुर. तमिलनाडु पुलिस द्वारा 25वीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता (एआइपीएससी) 2024-2025 राज्य के चेंगलपट्टू जिले के ओथिवाक्कम में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में देश के सैनिक व अर्द्धसैनिक बल में सेवा दे रहे जवानों ने भाग लिया. प्रखंड के जमहेता निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश यादव के भतीजे विशाल कुमार ने राइफल शूटिंग में 40 यार्ड में गोल्ड व 25 यार्ड में सिल्वर मेडल जीत कर फतेहपुर प्रखंड व जिले का नाम रोशन किया. विशाल को तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि के द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. फिलहाल आइटीबीपी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विशाल के पिता का अल्प आयु में देहांत हो गया था. उनके निधन के बाद उनके चाचा ने ही देखभाल की. विशाल को शुरू से ही शूटिंग का शौक है. आइटीबीपी में तैनाती के बाद भी वह लगातार इस क्षेत्र में अपनी योग्यता का परचम लहराया रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है