कोंच. थाना क्षेत्र के उसास गांव में करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत मंगलवार को हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचायत असलेमपुर के उसास गांव निवासी जितेंद्र कुमार की 27 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी अपने घर में झाड़ू लगा रही थी. तभी वह करेंट की चपेट में आ गयी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उस समय मृतक के सास ससुर गांव के बधार में रबी फसल काटने गये हुए थे. स्थानीय लोगों ने जब देखा तो शव को घर से बाहर निकाला और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी है. बता दें कि मृतका का पति जितेंद्र कुमार प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

