बाराचट्टी. जानलेवा हमला करने के मामले में बाराचट्टी थाने की पुलिस ने एक महिला आरोपित को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को एसएसपी ने दी है. एसएसपी ने बताया है कि एक पीड़ित महिला ने बाराचट्टी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. अपने आवेदन में पीड़िता ने बताया था कि जब वह घर में थी, तो एक महिला अपने सहयोगियों के साथ उनके घर में घुसी और गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर जान मारने की नीयत से लोह के रड व डंडे से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मामले में पहले ही एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अब महिला आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ कर बाराचट्टी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

