गया. जेपीएन हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंची महिला ने एक्सरे रूम में जांच के नाम पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी लिखित शिकायत सिविल सर्जन से की है. महिला ने बहुत गंभीर आरोप लगाया है. अस्पताल प्रबंधक संजय अंबष्ट ने बताया कि महिला के आरोप के बाद सिविल सर्जन ने संज्ञान लेते हुए महिला चिकित्सक व उपाधीक्षक को नामित करते हुए जांच के लिए टीम गठन कर दी है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन से इस मामले में पक्ष जानने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है