8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गया में अकेली विधवा का खौफनाक मर्डर, चोरी की नियत से घर में घुसे थे अपराधी

Bihar News:गया के चांदपुर गांव में अकेली रह रही विधवा विपती देवी की शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी. घटना का पता पड़ोसी बच्चे ने चलाया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. चोरी की नीयत पर प्राथमिक जांच जारी है.

Bihar News: गया जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में शुक्रवार देर रात अकेली रह रही विधवा विपती देवी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने मसाला पीसने वाले लोढ़ा से महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली.

दरवाजा खुला मिला, खून से लथपथ पड़ा शव

घटना की जानकारी शनिवार सुबह उस वक्त हुई जब पड़ोस का एक बच्चा किसी काम से महिला के घर पहुंचा और दरवाजा खुला पाया. अंदर जाकर देखा तो फर्श पर खून से लथपथ विपती देवी का शव पड़ा था. इस पर बच्चे ने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी. ग्रामीण भीड़ एकत्रित हो गई और थाने को खबर दी गई.

थानाध्यक्ष और विशेष टीम जांच में जुट

सूचना पाते ही रोशनगंज थानाध्यक्ष अनु राजा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए गया SSP आनंद कुमार ने शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच टीम भेजी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

हत्या के कारण चोरी की नीयत पर शक

थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि हत्या के कई पहलुओं पर जांच चल रही है. प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि अपराधी चोरी की नीयत से घर में घुसे होंगे, जिनसे महिला ने सामना किया और उनकी पहचान की. हालांकि, घर से किसी भी सामान के चोरी होने की पुष्टि नहीं हुई है.

मृतका के दो पुत्र परदेस में, पुलिस कर रही तलाश

विपती देवी के दो पुत्र परदेस में रहते हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है. पुलिस सूचना संग्रहण और तकनीकी अनुसंधान में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ कर न्याय दिलाया जाएगा.

Also Read: नोट नम्बर 786 के चक्कर में कंगाल हुआ बिहार का मजदूर, करोड़पति बनने की चाहत में ठग को भेज दिए डेढ़ लाख रुपए

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel