Bihar News: गया जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में शुक्रवार देर रात अकेली रह रही विधवा विपती देवी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने मसाला पीसने वाले लोढ़ा से महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली.
दरवाजा खुला मिला, खून से लथपथ पड़ा शव
घटना की जानकारी शनिवार सुबह उस वक्त हुई जब पड़ोस का एक बच्चा किसी काम से महिला के घर पहुंचा और दरवाजा खुला पाया. अंदर जाकर देखा तो फर्श पर खून से लथपथ विपती देवी का शव पड़ा था. इस पर बच्चे ने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी. ग्रामीण भीड़ एकत्रित हो गई और थाने को खबर दी गई.
थानाध्यक्ष और विशेष टीम जांच में जुट
सूचना पाते ही रोशनगंज थानाध्यक्ष अनु राजा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए गया SSP आनंद कुमार ने शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच टीम भेजी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
हत्या के कारण चोरी की नीयत पर शक
थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि हत्या के कई पहलुओं पर जांच चल रही है. प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि अपराधी चोरी की नीयत से घर में घुसे होंगे, जिनसे महिला ने सामना किया और उनकी पहचान की. हालांकि, घर से किसी भी सामान के चोरी होने की पुष्टि नहीं हुई है.
मृतका के दो पुत्र परदेस में, पुलिस कर रही तलाश
विपती देवी के दो पुत्र परदेस में रहते हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है. पुलिस सूचना संग्रहण और तकनीकी अनुसंधान में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ कर न्याय दिलाया जाएगा.

