16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya: विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- खलनायक की भूमिका में है राहुल गांधी

Gaya News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा गया पहुंचे, जहां प्रेसवार्ता में उन्होंने राहुल गांधी को खलनायक बताते हुए निर्वाचन आयोग का अपमान और धमकी देने का आरोप लगाया. वहीं 22 अगस्त को बोधगया में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को मगध के लिए गौरव का दिन बताते हुए पर्यटन विकास की बड़ी सौगात बताई.

संजीव कुमार सिन्हा/गयाजी/बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा गया पहुंचे, जहां गया के सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. 

राहुल गांधी ने क्या कहा ? 

विजय कुमार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी खलनायक की भूमिका में है, पहले निर्वाचन आयोग को अपमानित करने का काम किया और अब धमकी दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष की भूमिका इस तरह की नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सारी मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है. ऐसे लोग कभी भी सरकार नहीं बना सकते, जो संविधान को नहीं मानते हैं. उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है ? राहुल गांधी गुंडा की भाषा बोल रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं को डराने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे लोग जनता को भ्रमित करने के लिए यात्रा कर रहे हैं, इससे कुछ होने वाला नहीं है.

PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर कही ये बात 

वहीं उन्होंने बोधगया में आगामी 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कहा कि वह दिन मगध के लिए गौरव का दिन होगा. बोधगया की भूमि से प्रधानमंत्री मगध वासियों को बड़ी सौगात देंगे. एक तरफ महाबोधि मंदिर कॉरिडोर का निर्माण होने वाला है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर का भी कॉरिडोर बनेगा. इससे पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा और यहां के लोगों को भी इसका फायदा होगा. उन्होंने कहा कि हम तमाम लोगों से अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जरूर आये.

Also read: “भ्रष्टाचार और लूट ही इनकी पहचान रही है…”, सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर दिया बड़ा बयान

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel