सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस प्रतिनिधि, डोभी. डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत दरबार हाउस में ठगी की बड़ी वारदात सामने आयी है. बर्तन और जेवर साफ करने के नाम पर दो व्यक्तियों ने महिला को झांसे में लेकर करीब छह लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण गायब कर दिये. इस संबंध में पीड़ित कृष्ण मुरारी प्रसद ने बताया कि सोमवार को दो व्यक्ति घर में घुसे और खुद को पेशेवर बर्तन व जेवर सफाईकर्मी बताकर बर्तन की मांग कर चमकाने लगे. इसके बाद उन्होंने जेवर भी मांगा. इस पर मेरी पत्नी ने मना किया, परंतु जिद करने एवं बेहतर सफाई करने का झांसा देकर जेवर अपने कब्जे में ले लिया और मौका मिलते ही भाग निकले. जब तक घर वाले कुछ समझ पाते, दोनों ठग फरार हो चुके थे. घटना की जानकारी तत्काल डोभी थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है, जिसमें दोनों संदिग्ध को मोटरसाइकिल से भागते साफ दिख रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपितों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

