गया न्यूज : ग्राहकों के हित में अच्छी दरों पर मियादी जमा योजन प्रदान कर रहा इंडियन बैंक
गया.
इंडियन बैंक ने गया शहर में अपनी दो नयी शाखाएं खोली हैं. इसमें मेडिकल रोड चंदौती में 56वीं व शेरघाटी में 57 वीं शाखा शामिल है. दोनों शाखाओं का उद्घाटन इंडियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक पटना विवेक, अंचल प्रबंधक गया के संतोष कुमार भगत व मेडिकल रोड चंदौती के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार, शेरघाटी के शाखा प्रबंधक मिथिलेश भारती की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर क्षेत्र महाप्रबंधक विवेक ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए बताया कि इंडियन बैंक ग्राहकों के हितों में अच्छी दरों पर मियादी जमा योजन प्रदान कर रहा है. साथ ही उद्यमियों के लिए रिटेल लोन, एमएसएमइ लोन, जीएसटी रिटर्न के आधार पर बिना प्रतिभूति के 25 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया कि अधिक-से-अधिक रिटेल ग्राहक शाखा की योजना से जुड़कर लाभ उठाएं तथा शाखा के व्यवसाय को आगे बढ़ाएं. गया अंचल प्रमुख संतोष कुमार भगत ने अपने संबोधन में ग्राहकों को त्वरित व बेहतर सेवा का भरोसा दिलाया तथा मौजूद बैंक अफसरों से तेजी से शाखा का व्यवसाय को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. इस अवसर पर विभिन्न ग्राहकों ने भी अपने विचार रखे तथा शाखा से मिलने वाली सेवाओं की चर्चा के साथ सुझाव दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है