शेरघाटी. शेरघाटी पुलिस ने थाना क्षेत्र के कचौड़ी टोला नयन बिगहा में छापेमारी अभियान चलाकर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि विनोद यादव, योगेंद्र यादव व हरि यादव के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रविवार की देर शाम कार्रवाई कर तीनों आरोपितों को दबोच लिया है. पूछताछ के बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी और न्यायालय के आदेश पर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

