बोधगया.
बोधगया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शुक्रवार की रात को हुई मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल हो गये व इस मामले में मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घर पर चढ़ कर मारपीट करने के मामले आरोपित रॉकी यादव व अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुल आठ लोगों को नामजद बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि की गयी शिकायत के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे हरिहरपुर के जितेंद्र यादव व चंदन पासवान में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. बात बढ़ते देख गांव के छोटू खान ने मामले को शांत कराया. इसके कुछ देर बाद जितेंद्र यादव अपने कुछ लोगों के साथ छोटू खान के घर पर पहुंचे व मारपीट की घटना हुई. इसमें छोटू खान के घर की महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. इस मामले में पीड़ित द्वारा केस दर्ज कराने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है व अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

