गया जी. गया लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सह हम पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी के नेतृत्व में दर्जनों महादलित परिवार समाहरणालय पहुंचे और मानपुर प्रखंड के रसलपुर महादलित टोला की जमीन से संबंधित अपनी मांगों को लेकर डीएम शशांक शुभंकर से गुहार लगायी. इस पर डीएम ने पीड़ित परिवारों की समस्या पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर दीना मांझी, मनोज दास वार्ड सदस्य,अर्जुन मांझी पंच, शांति देवी, गुजरी देवी, अनीता देवी, गुड्डन देवी, विमला देवी, विमिला देवी, कोसमी देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, रिंकी देवी, माया देवी, रेखा देवी व रिंकू देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

