बोधगया. मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में शुक्रवार की रात को ट्रांसफॉर्मर से बिजली काटे जाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान सुभाष मांझी की मौत के मामले में एक आरोपित 15 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को बिजली को लेकर झगड़ा हुआ था व इस दौरान सुभाष मांझी के गंभीर रूप से घायल होने के बाद मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर हत्या किये जाने का केस दर्ज किया गया व एक आरोपित नाबालिग को पकड़ लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है