गया. कांग्रेस लीगल सेल के तत्वावधान में न्याय चौपाल का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम का संयोजन गया बार एसोसिएशन के उप सचिव एवं कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार द्वारा किया गया. इस चौपाल में कांग्रेस यूथ सेल के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, युवा कांग्रेस प्रभारी बिहार सम्राट केसरी, कांग्रेस लीगल सेल बिहार के चेयरमैन विकास झा, डेल्हा विकास समिति के अध्यक्ष डॉ कुमार विनोद सिन्हा, अधिवक्ता आनंद कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष गुड्डू निराला यादव समेत कई गणमान्य अधिवक्ताओं एवं समाजसेवियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लीगल सेल के चेयरमैन विकास झा ने कहा कि देश में संविधान पर लगातार हमला हो रहे हैं और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है. युवा कांग्रेस प्रभारी सम्राट केसरी ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि आवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा है और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में दरभंगा में राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में प्रवेश से रोके जाने और उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया. कांग्रेस लीगल सेल अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने गया में नौ वर्षों से बार काउंसिल का चुनाव न कराये जाने को संविधान के उल्लंघन की मिसाल बताया. कार्यक्रम के समापन पर सभी वक्ताओं ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे भारतीय संविधान की रक्षा, जनहित के मुद्दों को उठाने और लोकतंत्र की मजबूती के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है