डुमरिया.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में आयोजित किसान मेला 2025 में महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा गया के डुमरिया प्रखंड की प्रगतिशील महिला किसान सरोज देवी को उनके कृषि व महिला सशक्तिकरण में अतुलनीय योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया है. कृषि विज्ञान केंद्र आमस के सहयोग से उन्होंने फसल विविधीकरण व बीज उत्पादन को बढ़ावा देकर क्षेत्र की अन्य महिलाओं एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दिया. प्रगतिशील व नवीनमेषी किसान सरोज देवी नवजागरण ग्रामीण विकास समिति के जिला को-ऑर्डिनेटर के पद पर भी कार्यरत हैं. कृषि विज्ञान केंद्र आमस के वैज्ञानिक सुनील कुमार चौधरी व प्रधान मनोज कुमार राय ने उनकी उपलब्धियों को देखते हुए विश्वविद्यालय में पुरस्कार के लिए अनुशंसित किया. 11 मार्च को सरोज देवी को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है