16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : दादी के साथ स्कूल से लौट रहा बच्चा आहर के पास शौच को गया, डूब कर मौतफ्लैग………दुखद. गेहलौर थाना क्षेत्र के सोनरा गांव में दर्दनाक हादसा, शोक में डूबे लोगप्रतिनिधि, मोहड़ागेहलौर थाना क्षेत्र के सोनरा गांव निवासी तपोश शर्मा के सात वर्षीय पुत्र इतिराज की मौत पूरनचक आहर में डूबने से हो गयी. इतिराज की दादी इंदू देवी सोनरा मध्य विद्यालय में रसोइया का काम करती हैं और रोज की तरह शनिवार को भी अपने पोते को साथ लेकर विद्यालय आयी थीं. इसी दौरान इतिराज स्कूल से निकलकर शौच करने गया. उसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह आहर में गिरकर डूब गया. इससे उसकी मौत हो गयी. कुछ देर तक इतिराज वापस नहीं लौटा तो रसोई कार्य कर रहीं दादी ने उसकी खोज शुरू की. काफी देर की खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो अचानक चप्पल दिखाई दिया. शक होने पर सोनरा गांव के युवक कौशल कुमार, गणेश कुमार, छोटू कुमार, सुमित कुमार और राजेश कुमार आहर में कूदकर तलाश करने लगे. काफी देर की खोज के बाद इतिराज का कपड़ा पैर में फंसा मिला और उसका शव बाहर निकाला गया. इसके बाद गेहलौर थाना पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस और अंचलाधिकारी राकेश रंजन ने पहुंचकर मामले की जांच की.पीड़ित परिवार ने शव देने से किया इन्कारपुलिस जब पोस्टमार्टम के लिए शव लेने पहुंची तो मृतक के माता-पिता ने शव देने से इन्कार कर दिया. ग्रामीणों ने भी काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए. गेहलौर थाना से पहुंचे पुलिसकर्मी उमेश पासवान और मनोज सिंह ने बताया कि शव मिलने पर पीड़ित परिवार को आपदा राहत राशि मिल सकती है, लेकिन उनकी बातें परिजन मानने को तैयार नहीं हैं.पहले बेटे की बीमारी से मौत, अब दूसरे बेटे की डूबने सेइतिराज की मां नेहा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. नेहा देवी ने बताया कि उनके तीन बच्चे थे, दो बेटे और एक बेटी. इनमें पहला बेटा बीमारी से मर गया था. अब दूसरा बेटा हादसे में चल बसा. विलाप करते हुए उन्होंने कहा “अब हम ककर सहारे जियब रे बाबू.” पूरे गांव में शोक का माहौल है.

Gaya News : सोनरा गांव निवासी तपोश शर्मा के सात वर्षीय पुत्र इतिराज की मौत पूरनचक आहर में डूबने से हो गयी.

मोहड़ा . गेहलौर थाना क्षेत्र के सोनरा गांव निवासी तपोश शर्मा के सात वर्षीय पुत्र इतिराज की मौत पूरनचक आहर में डूबने से हो गयी. इतिराज की दादी इंदू देवी सोनरा मध्य विद्यालय में रसोइया का काम करती हैं और रोज की तरह शनिवार को भी अपने पोते को साथ लेकर विद्यालय आयी थीं. इसी दौरान इतिराज स्कूल से निकलकर शौच करने गया. उसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह आहर में गिरकर डूब गया. इससे उसकी मौत हो गयी. कुछ देर तक इतिराज वापस नहीं लौटा तो रसोई कार्य कर रहीं दादी ने उसकी खोज शुरू की. काफी देर की खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो अचानक चप्पल दिखाई दिया. शक होने पर सोनरा गांव के युवक कौशल कुमार, गणेश कुमार, छोटू कुमार, सुमित कुमार और राजेश कुमार आहर में कूदकर तलाश करने लगे. काफी देर की खोज के बाद इतिराज का कपड़ा पैर में फंसा मिला और उसका शव बाहर निकाला गया. इसके बाद गेहलौर थाना पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस और अंचलाधिकारी राकेश रंजन ने पहुंचकर मामले की जांच की.

पीड़ित परिवार ने शव देने से किया इन्कार

पुलिस जब पोस्टमार्टम के लिए शव लेने पहुंची तो मृतक के माता-पिता ने शव देने से इन्कार कर दिया. ग्रामीणों ने भी काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए. गेहलौर थाना से पहुंचे पुलिसकर्मी उमेश पासवान और मनोज सिंह ने बताया कि शव मिलने पर पीड़ित परिवार को आपदा राहत राशि मिल सकती है, लेकिन उनकी बातें परिजन मानने को तैयार नहीं हैं.

पहले बेटे की बीमारी से मौत, अब दूसरे बेटे की डूबने से

इतिराज की मां नेहा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. नेहा देवी ने बताया कि उनके तीन बच्चे थे, दो बेटे और एक बेटी. इनमें पहला बेटा बीमारी से मर गया था. अब दूसरा बेटा हादसे में चल बसा. विलाप करते हुए उन्होंने कहा “अब हम ककर सहारे जियब रे बाबू.” पूरे गांव में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel