13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की हत्या कर शव फेंका, पहचान में जुटी पुलिस

बांकेबाजार पुलिस के नौहर मोड़ के पास शव बरामद

बांकेबाजार पुलिस के नौहर मोड़ के पास शव बरामद युवक के सीने पर चोट के निशान, फॉरेंसिक टीम करेगी जांच प्रतिनिधि, बांकेबाजार. बांकेबाजार थाना क्षेत्र के डुमरावां-महापुर मुख्य मार्ग में नौहर मोड़ के समीप पुलिस ने 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. हालांकि, घटनास्थल से पुलिस को शव के अलावा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. इसके कारण शव की शिनाख्त में परेशानी आ रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सूचना दी कि नौहर मोड़ के समीप एक अज्ञात युवक का शव फेंका हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक के सीने में काले धब्बे का निशान है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी छाती पर लोहे के रॉड या कुछ अन्य चीजों से मारा गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल या युवक के कपड़े से कुछ भी बरामद नहीं होने से पहचान नहीं हो पा रही है. उसकी पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो को वायरल किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल टीम को भी विशेष जांच के लिए सूचित किया गया है. इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जहां उसे 72 घंटे शीत गृह में रखा जायेगा. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि बदमाशों ने युवक की दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को नौहर मोड़ के समीप फेंका है. पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं शव की पहचान के बाद ही हत्या की स्पष्ट जानकारी मिल पायेगी. फिलहाल, पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel