गया जी. मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ तापमान अप-डाउन हो रहा है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान के लुढ़कने की संभावना है. इसी के साथ सर्दी और बढ़ेगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. गौरतलब है कि इस ठंडा के सीजन में अब तक का सबसे सर्द दिन सोमवार था. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस आ गया था. गुरुवार को दिनभर अच्छी धूप खिली. मौसम भी साफ रहा. मौसम के नॉर्मल रहने की वजह से बाजार में अच्छी खासी भीड़-भाड़ देखी गयी. इन दिनों शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. इसकी वजह से बाजार काफी भीड़ देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

