गया. गर्मी की छुट्टी को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक यह वरीय जन संपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि धनबाद, गया व डीडीयू सहित अन्य रेलवे स्टेशनों समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को गाड़ी संख्या 02817 रांची- नयी दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू की गयी. वहीं चार अप्रैल को गाड़ी संख्या 02819 रांची- नयी दिल्ली समर स्पेशल, पांच अप्रैल को गाड़ी संख्या 02820 नयी दिल्ली- रांची समर स्पेशल, व तीन अप्रैल को गाड़ी संख्या 02818 नयी दिल्ली- रांची समर स्पेशल चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है