खिजरसराय.
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकसूदपुर में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. विद्यालय के छात्र सुमित कुमार ने 476 अंक प्राप्त करते हुए अनुमंडल स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सुमित कुमार के साथ साथ गुलशन कुमार ने 460 अंक प्राप्त करते हुए गणित विषय में 100 में पूरे 100 अंक प्राप्त किये. बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी ने 464 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं समाज को गौरवान्वित किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. प्रधानाध्यापक के द्वारा सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शशिकांत कुमार, कंचन कुमारी, अमित कुमार, नीलम कुमारी आदि उपस्थिति थे. अतिथि के रूप में मध्य विद्यालय मकसूदपुर के शिक्षक अभिषेक कुमार मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है