डोभी. डोभी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय अमारुत के प्रांगण में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर मैट्रिक व इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों को सम्मानित किया गया. इस समारोह का मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना गोपाल कृष्ण ने दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का विधिवत उद्धाटन किया. समारोह का मुख्य आकर्षण था मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान. मैट्रिक परीक्षा में टाॅप टेन में नवम स्थान प्राप्त करनेवाली जूही कुमारी को सम्मानित किया गया. विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली राखी कुमारी (466), नीतू कुमारी (466), रानी शर्मा (463) तथा इंटरमीडिएट के विभिन्न संकायों में भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. आर्ट्स संकाय में सचिन कुमार (427), आरती कुमारी (427) एवं साइंस संकाय में आयुष कुमार(439) ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सभी प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रशंसा पत्र और पुरस्कार प्रदान किये गये. डीपीओ गोपाल कृष्ण ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने और निरंतर अध्ययन की प्रेरणा दी. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सतीश चंद्र मुर्मू, पूर्व प्राचार्य यदुनंदन चौधरी विद्यालय के पूर्व शिक्षक रामपति प्रसाद, जयराम गिरि उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य बिंदेश्वरी यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है