19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरने पर बैठे छात्रों की एमयू के पदाधिकारियों से हुई वार्ता, पर बात नहीं बनी

मगध विश्वविद्यालय में इंकलाबी छात्रों का चल रहे अनिश्चितकालीन धरना तीसरा दिन भी जारी रहा. हालांकि, विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ आंदोलन कर रहे छात्रों का प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई.

बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय में इंकलाबी छात्रों का चल रहे अनिश्चितकालीन धरना तीसरा दिन भी जारी रहा. हालांकि, विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ आंदोलन कर रहे छात्रों का प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हमारी मांगों पर सिर्फ गोल मटोल बातें की गयी हैं. किसी भी मांग को निश्चित समय में पूरा कर लेने की बात नहीं कही गयी. ऐसे में हम छात्रों की मांग पर सिर्फ यह कह देना कि आपकी मांग मान ली गयी है, यह कहीं से भी पूरा सकारात्मक पहल नहीं है. इंकलाबी छात्र नेता रोहित यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के मुद्दा पर सिर्फ टाल मटोल करते आ रहा है और भाग्य भरोसे विश्वविद्यालय को चलाया जा रहा है. इस बीच आंदोलन कर रहे छात्र रोहित कुमार की लू लगने से तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद आनन-फानन में विश्वविद्यालय में तैनात डॉक्टर से बुलाकर दिखाया गया. डॉक्टर ने बताया कि लू लगने के कारण छात्र की तबीयत बिगड़ी है. वहीं, आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे मगध विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कुमार जितेंद्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्या को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है. धरने पर इंकलाब छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी, कमलेश यादव, रोहित यादव, सत्येंद्र कुमार, छोटू कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, भूषण कुमार सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel