खिजरसराय. जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में संलिप्त अंतरजिला चोर गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि सबसे पहले महकार थाना क्षेत्र के हथियामा गांव से अशोक पासवान को तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. अशोक की निशानदेही पर बेलागंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से उसके पिता परीक्षण पासवान को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक कट्टा मिला. अशोक पासवान के मामले में महकार थाने में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया. वहीं बेलागंज थाने में हथियार बरामदगी के मामले में केस दर्ज किया गया. वहीं तीसरी टीम के द्वारा खिजरसराय के बेला रोड में संचालित विश्वकर्मा मोबाइल दुकान से पनारी गांव के अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से लैपटॉप, मोबाइल सहित टेक्निकल सामग्री बरामद की गयी. वहीं टिकारी थाना क्षेत्र में अशोक पासवान के भाई पंकज कुमार को चंदौती थाने के दुरबे गांव के विजय पासवान के साथ गिरफ्तार किया गया. इसमें भी चोरी की काफी सारी सामग्री बरामद की गयी. इस मामले में टिकारी थाना में पूर्व में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में कार्रवाई की गई. वहीं चाकद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सूरज कुमार उर्फ सूरज पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक टोटो और दो साबल बरामद किया गया है. चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी पकड़े गये आरोपितों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि योजना बनाकर इन लोगों ने घरों एवं दुकानों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें टिकारी थाना क्षेत्र में सात स्थानों पर, पंचानपुर में पांच स्थानों पर, बेलागंज में दो स्थान पर, खिजरसराय थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर, मगध मेडिकल में दो स्थानों पर सहित पाई बिघा, बोधगया, रामपुर, बुनियादगंज सहित जहानाबाद जिले में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इन चोरों के तार बोधगया थाना क्षेत्र में विभिन्न कार शोरूम में चोरी की घटना से भी जुड़ रहे हैं. क्या-क्या बरामद हुआ इन लोगों के पास से लैपटॉप, टैब, मोबाइल, सरफी लाइट दो, मिक्सर मशीन एक, एमप्लीफायर एक, पारा लाइट 10, स्टेबलाइजर एक, रेटेड पावर चार, डाई फॉर्म दो, टू बे क्रॉसओवर दस, कवाल वायर दो, ऑटो एक सहित काफी सामान बरामद हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है