मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया. नये एसपी मुकेश कुमार के साथ जिले के पुलिस अधिकारी व पदाधिकारी का यह पहला क्राइम मीटिंग था. अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी श्री कुमार ने जिले के सभी थानों में लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में एसपी ने जिले के दोनों अनुमंडल के थानेदार व अधिकारियों को अपने यहां बाइक चोरी को रोकने का निर्देश दिया. इसके लिए टीम बनाकर बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करने को कहा. साथ ही गृहभेदन आदि घटनाओं पर भी लगाम कसे जाने को कहा. इसके लिए आसूचना संकलन पर ध्यान दिये जाने को कहा गया. इस दौरान एसपी ने अवैध मादक पदार्थों के सेवन व कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने को कहा. बताया कि ब्राउन शुगर का सेवन बढा है. इसके कारण भी आपराधिक घटनाएं बढ रही हैं. इस पर रोक लगाने का हरहाल में निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों में पुलिस आमलोगों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें. लोगों की परेशनियों से अवगत होकर यथासंभव कार्रवाई करें. पुलिस अधीक्षक ने विशेषकर पूरे बैठक में पुलिसिंग पर जोर दिया. क्राइम एंड क्रिमिनल को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई जरूरी टास्क दिये गये और पूरा करने को कहा गया. अनुमंडलवार एसडीपीओ, डीएसपी व इंस्पेक्टर को कांडों के निष्पादन सहित पुलिसिंग आदि में सुधार किये जाने पर जोर दिया गया. अपराधियों को पकड़ने के लिए आसूचना संकलन सहित कई जरूरी उपाय किये जाने को कहा गया. साथ ही वाहन जांच अलग-अलग जगहों पर करने को कहा गया, ताकि आपराधिक गतिविधियां होने से पहले रोका जा सके. बैठक में गोड्डा डीएसपी हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी, एसडीपीओ अशोक रविदास, महागामा के चंद्रशेखर आजाद व इंस्पेक्टर व थानेदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

