शेरघाटी. होली के दौरान थाना क्षेत्र में छिटपुट घटनाएं हुईं. मोहब्बतपुर निवासी बबलू यादव को घायलावस्था में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी प्रकार लालगढ़ गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में प्रिंस कुमार एवं गौतम कुमार जख्मी हो गया. दोनों ओर से थाने में शिकायत की गयी है. जख्मी का प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया. इसी प्रकार गोपालपुर गांव की मंजू देवी का घायलावस्था में इलाज किया गया है. कांतराज सत्संग नगर दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गये. संजय प्रसाद गुप्ता नूतन नगर भी आपसी झड़प में शामिल हो गये. इधर विशुनपुरा गांव में प्रदीप पासवान, विकास कुमार, अर्जुन पासवान, मंजू देवी, विशेष कुमार और कामेश्वर पासवान मारपीट में घायल हो गये. घायलों का आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की है. इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गयी है. शहर के शेखपुरा मुहल्ला के निकट हुई मारपीट में एक मुन्ना सिंह नामक युवक घायल हो गया. उसने मारपीट की घटना को लेकर थाने में शिकायत की है. उसने पुलिस को बताया कि जाने के दौरान युवकों ने मारपीट की और कार का शीशा तोड़ दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि पुलिस मामलों में छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है