गया. सीयूएसबी के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने राष्ट्रस्तरीय सीएसआइआर यूजीसी नेट- जेआरएफ 2024 परीक्षा में बाजी मारी है. विद्यार्थियों को मिली सफलता पर सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा के साथ विभिन्न डीन, विभागों के अध्यक्ष व प्राध्यापकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा आयोजित परीक्षा में विवि के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग चार छात्रों को सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता मिली है. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम की छात्रा सानिया हक ने 91वां रैंक प्राप्त किया है और उन्होंने सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है. वहीं, विभाग के अन्य छात्र सौरव सिंघा, वैदेही राज और प्राची प्रभा ने पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की. विभागाध्यक्ष प्रो राकेश कुमार व अन्य संकाय प्रो दुर्ग विजय सिंह, प्रो रिजवानुल हक, डॉ नीतीश कुमार, डॉ कृष्ण प्रकाश, डॉ जावेद अहसन व डॉ प्रतिष्ठा सोनकर ने छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है. इनके साथ एमएससी मैथमेटिक्स के छात्र अविनाश कुमार ने भी सीएसआइआर यूजीसी नेट कामयाबी हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है