डोभी. बहेरा थाना क्षेत्र के कोठवारा पुल के समीप पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई कर अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस को देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर निलांजना नदी से अवैध तरीके से बालू उठाकर ले जा रहा था. गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई में वाहन को कब्जे में लिया गया है. इस मामले की जानकारी खनन विभाग को भेज दी गयी है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

