31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के छह जिलों में कोचिंग संस्थानों पर सेल्स टैक्स का छापा, उजागर हुआ सेवा कर चोरी का मामला

केके सिन्हा ने बताया कि सालाना 20 लाख रुपये से अधिक टर्नओवर करने वाले सभी कोचिंग संस्थानों को रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य है. इसके साथ ही सेवा कर के रूप में 18 प्रतिशत सरकार को देना होता है. छापेमारी उन्हीं कोचिंग संस्थान में की गई जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया.

गया. बिहार के मगध प्रमंडल से जुड़े छह जिलों में सेल्स टैक्स विभाग ने कोचिंग संस्थानों पर गुरुवार को छापेमारी की है. यह छापेमारी राज्यकर आयुक्त डॉ प्रतिमा के निर्देश पर किया गया. इस संबंध में राज्य कर अपर आयुक्त केके सिन्हा ने बताया कि गया शहर के बुद्धा क्लासेस ऑफ एजुकेशन, जहानाबाद के मिश्रा फिजिक्स क्लासेस, औरंगाबाद के विराट क्लासेस, सासाराम के श्री एसके सुमन, नवादा जिले के आकाश बैंकिंग कोचिंग संस्थान व भभुआ जिले के प्लेटफार्म कोचिंग संस्थान में छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि सेल्स टैक्स विभाग में उत्पाद व सेवा कर वसूलने का प्रावधान है. इसके लिए संस्थानों को निबंधन कराना जरूरी होता है.

उजागर हुआ सेवा कर चोरी का मामला

  • केके सिन्हा ने बताया कि सालाना 20 लाख रुपये से अधिक टर्नओवर करने वाले सभी कोचिंग संस्थानों को रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य है. सालाना 20 लाख रुपये से अधिक का टर्नओवर करने वाले कोचिंग संस्थानों को सेवा कर के रूप में 18 प्रतिशत सरकार को देना होता है. लेकिन, जिन कोचिंग संस्थानों में छापेमारी की गयी है, इनमें से कोई भी कोचिंग संस्थान द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है.

  • केके सिन्हा ने बताया कि छापेमारी के दौरान की गयी जांच में खुलासा हुआ कि बुद्धा क्लासेज ऑफ एजुकेशन द्वारा प्रतिवर्ष करीब 45 लाख रुपये का टर्नओवर किया जा रहा है. यहां करीब 650 बच्चे पढ़ रहे हैं, जिनसे सात हजार रुपये प्रति माह शिक्षण शुल्क वसूला जाता है.

  • सासाराम में संचालित श्री एसके सुमन कोचिंग संस्थान का सालाना टर्नओवर 23 लाख रुपये का है. यहां 900 बच्चे पढ़ते हैं, जिनसे ढाई हजार रुपये प्रतिमाह शिक्षण शुल्क वसूला जा रहा है.

  • औरंगाबाद में संचालित विराट क्लासेज का सालाना टर्नओवर 32 लाख रुपये का है. यहां भी 900 बच्चे पढ़ रहे हैं, जिनसे प्रतिमाह 35 सौ रुपये शिक्षण शुल्क वसूला जा रहा है.

  • जहानाबाद में संचालित मिश्रा फिजिक्स क्लासेस का वार्षिक टर्नओवर 33 लाख रुपये का है. यहां 1450 बच्चे पढ़ रहे हैं, जिनसे प्रतिमाह 23 सौ रुपये शिक्षण शुल्क वसूल किया जाता है.

कई दस्तावेज किए गए जब्त 

केके सिन्हा ने बताया कि नवादा व भभुआ में जांच रिपोर्ट देर रात तक आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि जिन कोचिंग संस्थानों में जांच का काम पूरा हो गया है, वहां से जरूरी दस्तावेज जब्त किये गये हैं. जब्त दस्तावेज के आधार पर विभाग द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

विवाह भवनों व होटलों के खिलाफ भी चलाया जायेगा अभियान

राज्य कर अपर आयुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि निबंधित व बिना निबंधित विवाह भवनों व होटलों के खिलाफ यह अभियान शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिन होटलों व विवाह भवनों के निबंधन हैं, पोर्टल पर वह दिख जायेगा. सेवा कर का नियमित भुगतान नहीं करने वाले पर निबंधित व बिना निबंधित सभी होटलों व विवाह भवनों के खिलाफ जल्द अभियान शुरू किया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें