गया न्यूज : पूमरे के महानिदेशक करेंगे आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित नौ पुलिस अधिकारी को सम्मानित
संवाददाता, गया.
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक पूर्व मध्य रेल के एक सहायक कमांडेंट, दो आइपीएफ समेत नौ कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेंगे. इसमें एक नाम इंस्पेक्टर अजय प्रकाश का भी है. वे डीडीयू मंडल अंतर्गत गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रह चुके हैं. अभी वर्तमान में धनबाद जंक्शन पर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. गया में इन्होंने करीब साढ़े तीन साल अपनी सेवा दी है. इस अवधि में इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य को लेकर आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने इन्हें आरपीएफ के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है. सम्मानित होने वाले 201 लोगों की सूची जारी की गयी है. इनमें पूर्व मध्य रेल जोन के कुल नौ कर्मचारी शामिल हैं.इन्हें भी किया जायेगा सम्मानित
पूर्व मध्य रेल के सहायक कमांडेंट अजय शंकर, आइपीएफ अजय प्रकाश, आइपीएफ शंकर अजय पटेल, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश सिंह के साथ हेड कांस्टेबल राजीव लोचन पांडेय, इंद्र कुमार, मो. परवेज खान तथा संजय बोस को सम्मानित किया जायेगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है