10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी कैंपस को शत प्रतिशत रैगिंग मुक्त रखने का संकल्प

विश्वविद्यालय परिसर को शत प्रतिशत रैगिंग मुक्त रखने के संकल्प के साथ रविवार को सीयूएसबी में एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन हो गया.

गया. विश्वविद्यालय परिसर को शत प्रतिशत रैगिंग मुक्त रखने के संकल्प के साथ रविवार को सीयूएसबी में एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन हो गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि विश्वविद्यालय ने यूजीसी से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार 12 से 18 अगस्त के दौरान एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया गया. एंटी-रैगिंग के नोडल अधिकारी डॉ जावेद अहसन ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में एंटी रैगिंग मार्च का आयोजन किया गया, जो गार्गी सदन गर्ल्स हॉस्टल से शुरू होकर प्रशासनिक भवन पर समाप्त हुआ. मार्च को डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा व प्रॉक्टर प्रो प्रणव कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसमें 300 से अधिक छात्र-छात्राओं व संकाय सदस्यों ने भाग लिया. विश्वविद्यालय के सभी विभागों के सभी कक्षाओं में शिक्षकों और छात्रों की भागीदारी में एंटी रैगिंग की शपथ भी ली जिसमें उन्होंने दोहराया कि वे परिसर के अंदर या बाहर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह की रैगिंग में शामिल नहीं होंगे. एंटी रैगिंग ओरिएंटेशन कार्यक्रम में डॉ सुरेंद्र कुमार ने रैगिंग के कानूनी पहलुओं को समझाया और इस गंभीर मुद्दे को संबोधित करने वाले विभिन्न कानूनों के बारे में बताया. प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह ने रैगिंग के मनोवैज्ञानिक पहलुओं, रैगिंग करने वालों के मनोविज्ञान, वे रैगिंग क्यों करते हैं और पीड़ितों को किस तरह के मनोवैज्ञानिक नुकसान होते हैं, इस पर चर्चा की. प्रॉ प्रो प्रणव कुमार ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड, एंटी-रैगिंग कमेटियों, दस्तों के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि रैगिंग अलोकतांत्रिक है और यह मानवता के खिलाफ है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने एंटी रैगिंग निबंध लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया. हिंदी निबंध प्रतियोगिता में शिवम सिन्हा ने प्रथम, निखिल कुमार ने द्वितीय और खुशी कुमारी ने तृतीय पुरस्कार जीता. अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में कुमारी आकृति ने प्रथम, पायल ईश्वर ने द्वितीय और आकांक्षा ने तृतीय पुरस्कार जीता. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में श्रेया आनंद ने प्रथम, प्रियांशी कुमारी ने द्वितीय व सौरव सिन्हा ने तृतीय पुरस्कार जीता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें