गया. होली में नयी दिल्ली से घर लौटने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ महाबोधि क्लोन स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. क्लोन स्पेशल ट्रेन गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस के बाद 14.15 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है. यात्रियों की मांग को देखते हुए परिचालन में विस्तार किया जा सकता है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि होली में घर लौटने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिचालन शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02397 गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी. यह ट्रेन हर रविवार को गया से 14.15 बजे खुलेगी और अगले दिन साेमवार की सुबह 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी है. रास्ते में अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज व कानपुर स्टेशनों पर इसका ठहराव दिया गया है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02398: आनंद विहार से गया के लिए मंगलवार की सुबह 08.20 बजे खुलेगी जो देर रात 12.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में भी वही ठहराव कायम रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है