बेलागंज. कुछ दिनों पहले समाप्त हुई रामनवमी पर प्रखंड के विभिन्न रामनवमीं पूजा समितियों को पंडित यदुनंदन शर्मा सम्मान से नवाजा गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गुलाब पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने सभी को अंग वस्त्र और पंचायत के उप मुखिया ज्योतिष कुमार सुमन ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. रविशंकर कुमार ने बताया कि हमारी हिंदू संस्कृति और सभ्यता आज इनके जैसे स्वयंसेवकों की बदौलत सुरक्षित है. सम्मानित होने वाले भोला पासवान, धर्मजीत माथुरी, अतुल माथुर, किशोर कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है