इमामगंज. इमामगंज के बभंडीह खेल मैदान में पुलिस और मीडिया के बीच शानदार क्रिकेट मैच व होली मिलन का आयोजन किया गया. यह क्रिकेट मैच डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में खेला गया. नगर पंचायत मुख्य पार्षद सोनम कुमारी, समाजसेवी भवानी सिंह, धीरज पासवान ने खिलाड़ियों का परिचय जाने के बाद क्रिकेट खेलकर इसका शुभारंभ किया. पुलिस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पुलिस और मीडिया की ओर से शानदार मैच देखने को मिला. दोनों टीमों ने बेहतर बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण किया. पुलिस की टीम मैच जीत गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मैच में खेल भावना की जीत हुई है. दोनों टीम के खिलाड़ी अपने-अपने टीमों के लिए शानदार प्रर्दशन किया. विजेता और उप विजेता टीम को मुख्य पार्षद सोनम कुमारी, भवानी सिंह, धीरज पासवान ने शील्ड देकर सम्मानित किया. दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने अबीर खेल कर एक-दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान, थानाध्यक्ष अमित कुमार, अपर थानाध्यक्ष रास बिहारी प्रसाद, एसआई आकाश कुमार, नंदन कुमार, सुशील पांडेय, निर्भय पांडेय, मिथलेश कुमार,अजय कुमार, अनुराग पांडेय, शिवनंदन प्रसाद, सुशील शर्मा, प्रभात कुमार सोनी सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है