बेलागंज. बेलागंज थाने की पुलिस ने अवैध बालू खनन की सूचना पर बालू से लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने अवैध बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध बालू से लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस मामले में खनन विभाग को जानकारी दी गयी है. पुलिस ने अवैध बालू खनन मामले में ट्रैक्टर चालक व मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है