बांकेबाजार. रोशनगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के ब्रहमोरिया गांव के दक्षिणी ओर जंगली इलाके में अफीम माफियाओं द्वारा लगायी गयी खेती को नष्ट किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि वन विभाग, अंचल कार्यालय व रोशनगंज थाने की संयुक्त कार्रवाई में लगभग दो एकड़ भूमि में माफियाओं द्वारा लगायी गयी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि विनष्टीकरण के बाद माफियाओं को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. चिह्नित करने के बाद अफीम माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं अफीम विनष्टीकरण के दौरान ही शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से संचालित की जा रही दो भट्ठी व सैकड़ों लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया है. पुलिस को देखकर भट्ठी संचालक मौके से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है