मानपुर. लालच में खून के रिश्ते भी खून के प्यासे हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर में सामने आया है. यहां एक परिवार में बड़े बेटे घर व संपत्ति हड़पने को लेकर मछली-भात में जहर मिला कर अपने परिवारजनों को खिला दिया. इसे खाने से पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. हालांकि पुलिस ने जहर देनेवाले आरोपित को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की, तो अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. सूत्रों के अनुसार, गांधीनगर के रहनेवाले दंपती जितेंद्र दास व उनकी पत्नी शिव कुमारी दास ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके तीन बेटे हैं. इसमें बड़ा बेटा 38 वर्षीय जितेंद्र दास हमेशा घर-मकान बंटवारे को लेकर झगड़ा-झंझट करता रहता है. हालांकि, कुछ परिवार वालों ने उसे समझा-बुझाकर सभी के साथ रहने की नसीहत दी. इधर, सोमवार की शाम घर में मछली चावल बना.चुपके से बड़े बेटे जितेंद्र ने मछली में जहर मिला दिया. इधर, रात में सभी परिवारजनों के मछली-चावल खाया और आराम करने लगे. इसी दौरान माता शिव कुमारी दास, पिता बच्चन दास, भाई सत्येंद्र कुमार, आशीष कुमार व मुकेश कुमार की तबीयत खराब होने लगी. जहर ने अपना असर दिखाया और आनन-फानन में आसपास के लोग पांचों बीमार लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये. वहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि जहरीला भोजन खाने से एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर बीमार हैं. जहर देनेवाले जितेंद्र दास को हिरासत से लेकर पूछताछ की गयी. बीमार माता शिव कुमारी दास के आवेदन पर एफआइआर दर्ज करते हुए आरोपित जितेंद्र को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है