गुरुआ. गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में “सेवा पर्व, एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी से कुल 1000 पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण की अनिवार्यता और जलवायु संतुलन की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया गया. सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे लगाये गये पौधों की देखभाल करेंगे और अधिक पौधारोपण कर समाज में हरियाली एवं पर्यावरण संतुलन बनायेंगे. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि पौधों का चयन ग्रामीणों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया, विशेष रूप से देशज और फलदार प्रजातियों को वरीयता दी गई. उन्होंने बताया कि पौधारोपण केवल हरित आच्छादन तक सीमित नहीं है, बल्कि मृदा और जल संरक्षण, भू-जल स्तर सुधार, जैव विविधता संवर्धन और भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने का प्रभावी माध्यम है. स्थानीय समुदाय की भागीदारी को पौधों के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

