गया. पटना-गया पैसेंजर ट्रेन से गुरुवार को एक यात्री का बैग चोरी हो गया. पीड़ित युवक बक्सर का रहनेवाला अभिमन्यु कुमार बताया जाता है. वह गया में पावर लिफ्टिंग में शामिल होने आया है. पीड़ित यात्री ने पटना रेल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित यात्री ने बताया कि 11 बजकर 30 मिनट में पटना से पटना-गया पैसेंजर ट्रेन से आ रहे थी. इसी दौरान गया रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले चोरों ने बैग को चोरी कर ली. बैग में मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कामकाज थे. इधर, पटना रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है