आमस. प्रखंड क्षेत्र के अकौना गांव में पंचायत सरकार भवन का स्थानीय मुखिया किशोर मांझी ने शिलान्यास किया. इस अवसर पर प्रमुख लड्डन खान भी उपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि ढाई करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन के बनने से पंचायत के लोगों को काफी सुविधा होगी और प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बताया कि जाता है कि भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी व कर्मचारियों के बैठने के अलावा कई काउंटर और आने वाले लोगों के लिए भी बेहतर व्यवस्था होगी. इस अवसर पर पंचायत सचिव पवन कुमार, पीआरएस प्रमोद कुमार, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुल्तान अंसारी, राजेंद्र पासवान अधिवक्ता, पूर्व सरपंच मृत्युंजय सिंह, समाजसेवी मनोज दास, केसर यादव, जितेंद्र पासवान, चंदन कुमार और मनोज यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है