23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया : वस्त्र उद्योग को बढ़ावा के लिए खुले सूत कारखाना

गया न्यूज : उद्योग प्रकोष्ठ सह मगध बुनकर कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने दी जानकारी

गया न्यूज : उद्योग प्रकोष्ठ सह मगध बुनकर कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने दी जानकारी

प्रतिनिधि, मानपुर.

मानपुर के पटवा टोला सूती वस्त्र उद्योग के रूप में सिर्फ राज्य में ही नहीं जाना जाता, बल्कि मानपुर के निर्मित वस्त्र देश की विभिन्न जगहों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल व बांग्लादेश को निर्यात होते हैं. सरकार अगर मानपुर में सूत निर्माण का कारखाना स्थापित करें, तो वस्त्र निर्माण में काफी बढ़ोतरी आयेगी. यह जानकारी देते हुए उद्योग प्रकोष्ठ सह मगध बुनकर कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने दी. कहा, गया में ओपन एंड स्पिनिंग यार्न मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने से क्षेत्र में नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा व टेक्सटाइल सेक्टर में क्रांतिकारी परिवर्तन आ सकता है. इससे सूती और अन्य वस्त्र उद्योग के लिए कच्चे माल का उत्पादन बढ़ेगा. इससे क्षेत्र में रोजगार सृजन व कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा. युवाओं के लिए नौकरी के नये अवसर पैदा होंगे, जिससे पलायन रुकेगा और बुनकर व टेक्सटाइल सेक्टर का विकास होगा. इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी. खासकर, गया में पावर लूम और हस्त करघा पर धागे सूत की खपत काफी है, लेकिन बिहार से बाहर से धागा मांगने से यहां के वस्त्र की कीमत महंगी पड़ती है. बिहार के गया में सूत (धागा) की फैक्ट्री खुलने से बुनकरों को वस्त्र बनाने में सस्ता लागत पड़ सकता है और यहां के वस्त्र की बिक्री बढ़ेगी. बिहार सरकार इस प्रस्ताव पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करें, ताकि टेक्सटाइल सेक्टर को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel