गया जी. पुलिस लाइन कैंपस में मंगलवार को एनटीपीसी लिमिटेड के सहयोग से निर्मित ओपेन जिम का उद्घाटन मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने किया. आइजी ने कहा कि यह ओपन जिम पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य, फिटनेस व कार्यकुशलता को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इस मौके पर एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल सहित, डीएसपी पुलिस लाइन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

