खिजरसराय. 2025 फिर से नीतीश संकल्प कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड के कुतलुपुर गांव में जनसभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता कुतलुपुर पंचायत अध्यक्षा सुनीता देवी ने की, जबकि मंच संचालन संजय कुमार दांगी ने किया. कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गयी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 किया गया है और हर पंचायत में विवाह भवन निर्माण की योजना चल रही है. सभा में खिजरसराय 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष पिंकी देवी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष शोभा कुमारी, रजौली विधानसभा प्रभारी राम नारायण शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है