गया. 19 मार्च की रात शहर के मुरारपुर-काली स्थान मुहल्ले में दो पक्षों के बीच हुई रोड़बाजी व मारपीट के मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने नौ युवकों की पहचान की है. हालांकि, इस घटना को डीएम व एसएसपी ने गंभीरता से लिया था और लगातार जांच के बाद कई युवकों का नाम सामने आया था. उसी के आधार पर नगर अंचल के सीओ ऋषिकेश कुमार के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस प्राथमिकी में सीओ ने बताया है कि 20 मार्च को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि करीब आठ-10 दिन पहले समीर, अंकित उर्फ बकरी के बीच मुरारपुर मस्जिद के पास स्कूटी में धक्का लगने को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें अंकित उर्फ बकरी को समीर व उनके दोस्तों ने मिल कर पीट दिया था. इसी का बदला लेने के लिए 19 मार्च की रात अंकित उर्फ बकरी अपने दोस्त राजा बाबू यादव, प्रिंस यादव, देवानंद रमानी, मुकेश कुमार, पीयूष कुमार सहित कई अज्ञात साथियों के साथ मुरारपुर काली स्थान के पास आया और समीर व उनके दोस्त बाबू, मेराज व शरू उर्फ किचिया व उनके आठ-10 दोस्तों के साथ बकझक व गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी होने लगी. इसी दौरान मुहल्ले की ओर से 40-50 लोग दौड़े तो अंकित व उसके साथी वहां से भाग निकले. इस दौरान बड़े-बड़े ईंट-पत्थर का प्रयोग किया गया. इससे किसी की जान भी जा सकती थी. इस घटना में दो-तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इधर, बुधवार को कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि रोड़ेबाजी व मारपीट की घटना में नौ युवकों की पहचान की गयी. इसमें से दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे सात नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है