9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेस कैंप पर गोलीबारी करने वाला नक्सली अरवल से गिरफ्तार

गया न्यूज : रेलवे पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर लेवी की मांग को लेकर किया था हमला

गया न्यूज : रेलवे पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर लेवी की मांग को लेकर किया था हमला

प्रतिनिधि, मानपुर.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़ी गांव के समीप पैमार नदी पर रेलवे पुल निर्माण कंस्ट्रक्शन के बेस कैंप पर नक्सलियों ने 2016 में आगजनी व गोलीबारी की थी. साथ ही सभी कर्मचारियों को बंधन बना लिया था. इस कांड में लंबे समय से फरार चल रहे नक्सली संगठन से जुड़े आरोपित संजय तिवारी को अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र से एसटीएफ व जिला पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इधर, एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि मानपुर इलाके के बुढ़ी पैमार गांव के समीप पुल निर्माण कंपनी पर लेवी को लेकर पांच सितंबर 2016 को संगठन से जुड़े दर्जनों हथियार बंद नक्सलियों ने हमला बोल दिया था और कंपनी के कर्मचारियों को बंधन बनाकर दर्जनों वाहनों में आग लगा दी थी और लगभग 100 राउंड फायरिंग कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी.

उसने हैंड बिल पर्चा भी लिखा छोड़ा था. नक्सलियों से जुड़े संगठन ने अपनी जिम्मेदारी ली थी. इस छापेमारी टीम में शामिल डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, दारोगा मोहम्मद इमरान समेत अन्य एसटीएफ टीम के लोग शामिल रहे. कुख्यात नक्सली संजय तिवारी मूल रूप से अरवल जिले के कुरथा थाना क्षेत्र के बड़कागांव पोलीडीह का रहने वाला है. उसने पूछताछ में घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है. उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

अन्य नक्सलियों की भी गिरफ्तारी

जानकारी अनुसार, पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसमें वजीरगंज व औरंगाबाद के रफीगंज से रहने वाले आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel