वजीरगंज. पुरा के ग्रामीणों ने रविवार को बाबा लाइनेश्वर महादेव परिसर में चैता गायन का आयोजन किया. इसमें क्षेत्र के दर्जनों गायक व वादकों ने भाग लिया. रसदार चैता का आनंद लेने वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह भी पहुंचे. गायक मंडली की हौसला औफजाई की. ‘चइत में होलै रामा के जनमियां हो रामा…’, ‘आयी गेलै चइता उत्पाती, पिया के भेजु पाती…’ सहित दर्जनों लोकप्रिय चैता का गायन किया गया. विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति के अनुसार मौसम अनुरूप गीत लिखे व गाये जाते हैं. इसमें चैता-चैती भी शामिल हैं. गायन मंडली में राकेश कुमार, कृष्णा सिंह, मधु सिंह, सुनील कुमार, संतोष कुमार, रवि कुमार सहित अढ़वां मंडली में अन्य लोग भी शामिल थे. ग्रामीणों के अलावा जिला पार्षद, वजीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमर शंकर, पुरा के पूर्व मुखिया पारसनाथ सिंह, पैक्स अध्यक्ष मिथलेश कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है