गया जी. जिला सर्किट हाउस में सोमवार को शहर की विधि व्यवस्था और स्वच्छता प्रणाली को लेकर पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर सहित नगर निगम के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. शहर की स्वच्छता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. डॉ कुमार ने अधिकारियों से शहर में मौजूद डंपिंग जोन, अनधिकृत स्थानों पर फेंके जा रहे कूड़े और उसकी रोकथाम से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी. उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध डंपिंग पॉइंट्स की तुरंत पहचान कर उनका व्यवस्थित समाधान तैयार किया जाये, ताकि शहर में गंदगी फैलने से रोका जा सके. उन्होंने नगर निगम की उन गाड़ियों की सूची भी तलब की जो खराबी के कारण उपयोग में नहीं आ रही हैं. डॉ कुमार ने कहा कि खराब वाहनों की मरम्मत और वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये, जिससे डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण बाधित न हो. बैठक में डोर-टू-डोर कलेक्शन सिस्टम की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की गयी. उन्होंने निर्देश दिया कि दक्ष कर्मचारियों की तैनाती कर कलेक्शन रूट में पारदर्शिता और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाये. बैठक में उप नगर आयुक्त शशिकांत, सिटी मैनेजर पवित्र व मोहम्मद जफर, नगर निगम से निशांत कुमार, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक प्रेम सागर, क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिन्हा, कुंदन शरण, दीपक कुमार दीपू, धनंजय धीरू, अजय कुमार, राजनंदन गांधी, जितेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
शहर में ऑटो और बस स्टैंड की टैक्स वसूली पर भी चर्चा
बैठक में नगर निगम के अंतर्गत संचालित टेंपो और बस स्टैंड की कार्यप्रणाली, टैक्स वसूली और राजस्व संग्रहण पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. कई जगहों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर डॉ प्रेम कुमार ने अधिकारियों को ऐसे मामलों की सख्त पहचान कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अवैध वसूली न केवल नागरिकों का शोषण है, बल्कि इससे नगर निगम की आय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. डॉ कुमार ने बताया कि आरटीआइ से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में नगर निगम द्वारा अधिकृत केवल दो ही टेंपो स्टैंड हैं, टावर चौक और जिला स्कूल के पूर्वी गेट पर स्थित.
आज करेंगे स्थलीय निरीक्षण
समीक्षा बैठक के बाद डॉ प्रेम कुमार ने 25 नवंबर की सुबह नगर निगम की टीम के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य वास्तविक स्थिति का आकलन कर जनता को बेहतर स्वच्छता और सुचारू शहरी सेवाएं उपलब्ध कराना है. डॉ कुमार ने कहा कि गया शहर के विकास और स्वच्छ छवि के लिए सभी विभागों को मिलकर जिम्मेदारी निभानी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

