गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा छह महीने बाद सदस्यता बहाल कर दिये जाने पर खुशियां व्यक्त करते हुए बधाई दी है. गुरुआ विस क्षेत्र के राजद विधायक सह मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनय कुमार यादव ने बताया कि सरकार के इशारे पर सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गयी थी. सुप्रीम कोर्ट ने उचित न्याय देकर उन्हें बहाल कर दिया है. इससे कार्यकर्ता उत्साहित है. इधर, सुनील कुमार की सदस्यता बहाल होने पर विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, राजद के वरीय नेता अजय कुमार दांगी, विधान सभा स्तरीय नेता कमलेश कुमार यादव, सुनील कुमार आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है