खिजरसराय.
नीमचक बथानी अनुमंडल मुख्यालय सभागार में राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नीमचक बथानी एसडीओ गोपाल कुमार ने एक बैठक की. बैठक के दौरान एसडीओ ने सभी अध्यक्षों को बताया कि अभी वोटर लिस्ट प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने सहित सुधार की प्रक्रिया चल रही है.इसके लिए आप सभी अपने स्तर से लोगों को जागरूक कर सुधार करवा सकते हैं. वहीं राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से बूथ लेवल पर बीएलए की नियुक्ति के बारे में भी बताया गया. इस बैठक को लेकर खिजरसराय, अतरी, मोहड़ा और नीमचक बथानी प्रखंड के राजनीतिक दलों के अध्यक्ष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है