शेरघाटी. मंगलवार को बीआरसी में शिक्षा सेवकों की बैठक हुई, जिसमें बार-बार स्थानांतरण को लेकर रोष जताया गया. प्रखंड अध्यक्ष राम पुकार मांझी ने आरोप लगाया कि वरीय अधिकारी कमजोर वर्ग के शिक्षा सेवकों को परेशान कर रहे हैं. सेवकों ने कहा कि जहां नियमित शिक्षक वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं, वहीं कम वेतन पाने वाले शिक्षा सेवकों का बार-बार तबादला किया जा रहा है. उन्होंने आर्थिक शोषण और मनमाने स्थानांतरण का भी आरोप लगाया. शिक्षा सेवकों ने मूल बहाली स्थान पर वापस भेजने, स्थानांतरण प्रक्रिया पर रोक लगाने और वेतन वृद्धि की मांग की. बैठक में रामजी भुइंया, सुरेंद्र प्रभाकर, दीपक कुमार, संतोष चौधरी, सिकंदर कुमार, कैलाश भुइंया, रानी कुमारी, आशा देवी सहित 97 शिक्षा सेवक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है